रायसिंहपूरा में टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ आज से, बंजारा समाज की 16 टीमें लेगी भाग, पढ़े पूरी खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
रायसिंहपूरा में टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ आज से, बंजारा समाज की 16 टीमें लेगी भाग, पढ़े पूरी खबर।
Updated : January 17, 2024 04:48 PM

नीमच। ग्राम पंचायत भादवामाता के गाँव रायसिंहपूरा में पदम सुरावत द्वारा टैनिस क्रिक्रेट प्रतियोगिता कि जा रही है। जिसका शुभारंभ आज किया गया। ओर अतिथि के रूप में आर सागर कछावा मलाहेड़ा, बलवंत गरासिया, नवलकृष्ण सुरावत व कन्हैया सुरावत मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी जिसमे बंजारा समाज की 16 टीमें भाग लेगी। जिसका फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। आर सागर कछावा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए। खेल भावना से क्षेत्र में सदभावना का का माहौल बनता है। वही आज छोटे से छोटे कस्बे से खिलाड़ी निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर लड़के-लड़कियां अपना परचम लहरा रहे हैं। पदम सुरावत ने बताया कि नीमच जिले में यह पहली क्रिकेट प्रतियोगिता की जा रही है जिसमे 16 टीमें बंजारा समाज की होगी। ओर फाइनल जीतने वाली टीम को प्रथम इनाम 11500 रु ओर सेमीफाइनल टीम को दूसरा इनाम 5500 रु दिए जाएंगे।