ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगा आयुष्मान कार्ड अस्वीकार करने का आरोप, गरीब परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।
सामाजिक

S S Kachhawa
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगा आयुष्मान कार्ड अस्वीकार करने का आरोप, गरीब परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।
Updated : July 08, 2025 05:14 PM

नीमच जिले के कनावटी स्थित ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर एक गरीब परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि अस्पताल उनकी माता के हृदय ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं कर रहा है और नकद भुगतान की मांग कर रहा है, जबकि नियमानुसार गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मान्य होना चाहिए। सावन तहसील नीमच निवासी लीलाबाई पति भेरूलाल खटीक का हृदय ऑपरेशन 5 जुलाई 2025 को ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ है। उनके बेटे ने बताया कि अस्पताल प्रशासन आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज का खर्च काटने से इनकार कर रहा है और उनसे लगातार नकद पैसों की मांग कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे अत्यंत गरीब हैं और नकद भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी माता का आयुष्मान कार्ड स्वीकार किया जाए और इलाज का खर्च उसी से वहन किया जाए। परिवार ने ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को इस संबंध में तत्काल आदेश जारी करने की अपील की है। यह मामला आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य पर सवाल उठाता है। देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और क्या लीलाबाई को आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज मिल पाता है।