www.neemuchexpress.com
Breaking
* पुष्पा स्टाइल से भी शातिर, डामर बॉयलर में 486 किलो डोडाचूरा, नीमच सिटी पुलिस ने दबोचा तस्कर, पढ़े खबर। * अयप्पा मंदिर चोरी का खुलासा, पुलिस टीम का जनता ने किया सम्मान, राजस्थान पुलिस पर गर्व, पढ़े खबर। * बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा, पुताई करने वाला युवक ही निकला हत्यारा। * रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरा टेम्पो, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान। * मालवा की वैष्णो देवी भादवा माता मंदिर, आधा-अधूरा काम, भक्तों को हो रही परेशानी, जनप्रतिनिधि और प्रशासन खामोश। * पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी पड़ी भारी, सटोरिये का पुलिस ने निकाला जुलूस, पढ़े खबर। * लेवड़ा के श्री शिव शक्ति धाम में गुरु पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब, समाजसेवी अशोक अरोरा ने लिया आशीर्वाद। * नीमच पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा, दिनदहाड़े चोरी किए गए 6 लाख के गहने 20 घंटे में बरामद, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार! * गुरु पूर्णिमा * ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगा आयुष्मान कार्ड अस्वीकार करने का आरोप, गरीब परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। * बघाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में गुमशुदा बच्चा मिला, मां ने जताया आभार, पुलिस बनी फरिश्ता, पढ़े खबर। * मिनी गोवा गोवा में डूबे कोटा के दो युवक, 17 घण्टे के रेस्क्यू के बाद शव किए बरामद,पढ़े खबर। * नीमच में विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त को, विशाल रैली और जनसभा की तैयारी। * महामाया भादवामाता मंदिर में अब भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, समाजसेवी अशोक गंगानगर ने लगाए चद्दर शेड। * नीमच में अफीम किसान सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, नई अफीम नीति में शामिल होंगे उनके सुझाव! * नीमच में शातिर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा लाखों की ओला स्कूटी। * भादवामाता मंदिर में भक्तों की मुश्किल, बारिश में दर्शन, कीचड़ भरे रास्ते से गुजर रहे श्रद्धालु। * जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर। * नीमच में JSG उड़ान संगिनी का सफल योग शिविर, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अनूठा प्रयास! * निंबाहेड़ा में होटल व्यवसायी पर हमला, स्कॉर्पियो किंग ऋषभ अग्रवाल गिरफ्तार,पढ़े खबर।

नीमच पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा, दिनदहाड़े चोरी किए गए 6 लाख के गहने 20 घंटे में बरामद, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार!

  अपराध

S S Kachhawa

नीमच पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा, दिनदहाड़े चोरी किए गए 6 लाख के गहने 20 घंटे में बरामद, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार!

  Updated : July 10, 2025 05:03 PM

नीमच पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और शानदार रणनीति से एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! मनासा में दिनदहाड़े एक सराफा व्यापारी की दुकान से 6 लाख के गहने उड़ाने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर दबोच लिया। इतना ही नहीं चोरी गए सभी गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विनोद बावरी जो कुख्यात अपराधी है। एक महीने पहले ही निम्बाहेड़ा जेल से रिहा हुआ था।

*क्या था मामला?*

8 जुलाई 2025 को मनासा नगर के सदर बाजार में 74 वर्षीय सराफा व्यापारी कैलाशचंद सोनी की सोने-चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक पुरुष और दो महिलाएं आए। इन शातिर अपराधियों ने व्यापारी की अधिक उम्र का फायदा उठाया और उन्हें एक नकली सोने की अंगूठी बेचकर अन्य गहने खरीदने का लालच दिया। इसी दौरान उन्होंने धोखे से सोने की झुमकी, पेंडल और अंगूठी सहित कुल 58 ग्राम वजनी गहनों से भरी एक प्लास्टिक डिब्बी नकली अंगूठी के बदले में ले ली और फरार हो गए। फरियादी कैलाशचंद सोनी की रिपोर्ट पर मनासा थाने में अपराध क्रमांक 281/2025, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

*पुलिस का मिशन रिकवरी और सफलता*

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जयसवाल ने तत्काल एक्शन लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसौदिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमती साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 3 टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आस-पास ऑपरेशन नीमच आई के तहत लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जन सहयोग से प्राप्त इन फुटेज से संदिग्धों के हुलिए की पहचान हुई। इसके बाद, पुलिस टीमों ने वारदात के तरीके के आधार पर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया।

संदिग्धों की तस्वीरें सीमावर्ती जिलों और राज्यों की पुलिस के साथ-साथ आम जनता के साथ भी साझा की गईं। पूर्व में दर्ज अपराधियों के रिकॉर्ड और मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने घटना के महज 20 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार हुए अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:

 * विनोद पिता पदम सिंह बावरी (निवासी धामनिया, थाना छोटीसादड़ी): यह मुख्य आरोपी है, जिसके खिलाफ 18 गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह अपराधी मां और पत्नी के साथ मिलकर सुनारों को अपना शिकार बनाता था। लूट के आरोप में यह 3 महीने तक निम्बाहेड़ा जेल में भी रह चुका है और 1 महीने पहले ही रिहा हुआ था।

 * श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी (निवासी धामनिया, हाल नयागांव): इस पर 4 अपराध दर्ज हैं।

 * मीरा पति विनोद बावरी (निवासी धामनिया): इस पर भी 4 अपराध दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल और चोरी हुए सभी 22 नग गहने, जिनमें अंगूठी, पेंडल, झुमकी, रामनवमी आदि शामिल हैं, कुल 58 ग्राम वजनी, जिनकी कीमत ₹6,00,000/- आंकी गई है, बरामद करने में सफलता हासिल की।

नीमच पुलिस टीम की सराहना

इस शानदार सफलता में निरीक्षक शिव रघुवंशी, उनि तेज सिंह सिसौदिया, उनि मंगल सिंह, उनि सपना राठौड, प्रआर. प्रदीप शिन्दे, आर. लखन सिंह, आर. रघुवीर सिंह, आर. पदम सिंह, आर. विनोद भाटी, आर. विवेक और सैनिक जयपाल की विशेष भूमिका रही।

नीमच पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि वे कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकते। यह सफलता पुलिस की मुस्तैदी और जन सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है।