रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरा टेम्पो, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान।
सामाजिक

S S Kachhawa
रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरा टेम्पो, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान।
Updated : July 12, 2025 07:42 PM

नीमच। आज रतनगढ़ घाट पर मौत को मात देने वाला एक वाकया सामने आया। जब राजस्थान से नीमच आ रहा एक टेम्पो लगभग 350 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सुनने में ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर पंकज बैरागी ने अपनी साहसिक सूझबूझ से मौत के मुंह से खुद को खींच लिया।
यह फिल्मी सीन जैसा नजारा था। रतनगढ़ घाट पर पहुंचते ही टेम्पो के ब्रेक अचानक फेल हो गए। ड्राइवर पंकज ने पूरी जान लगाकर टेम्पो को रोकने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन जब उसे लगा कि अब गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खाई की तरफ जा रही है। तो उसने एक पल की भी देरी किए बिना चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। और उसके कूदते ही वह टेम्पो सैकड़ों फीट गहरी खाई में समा गया।
इस हैरतअंगेज हादसे में पंकज बैरागी को सिर और गर्दन में मामूली चोटें आई हैं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल पंकज को रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।