अयप्पा मंदिर चोरी का खुलासा, पुलिस टीम का जनता ने किया सम्मान, राजस्थान पुलिस पर गर्व, पढ़े खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
अयप्पा मंदिर चोरी का खुलासा, पुलिस टीम का जनता ने किया सम्मान, राजस्थान पुलिस पर गर्व, पढ़े खबर।
Updated : July 14, 2025 04:40 PM

निम्बाहेड़ा नगर के जेके चौराहा स्थित अयप्पा मंदिर में हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर मंदिर कमेटी ने रविवार शाम कोतवाली थाना पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस सराहनीय कार्य से एक बार फिर राजस्थान पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और गर्व बढ़ा है.
गत 28 मई, 2025 को अयप्पा मंदिर में अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर वाद्य यंत्र और ट्यूबवेल की मोटर केबल सेट चोरी कर लिया था. मंदिर कमेटी के सचिव श्रीकुमार (54 वर्ष, निवासी अर्किला पररूर अनाकुलम, केरल, हाल वंडर सीमेंट फैक्ट्री, निम्बाहेड़ा) ने तुरंत कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा. उन्होंने हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, वीरेंद्र, ज्ञानप्रकाश, विजय और देवेंद्र की एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने अथक प्रयास करते हुए मात्र 9 दिनों में इस चोरी का खुलासा कर दिया.
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी करण पुत्र रमेशचंद्र अहीर (26 वर्ष, निवासी अजगन मंडी, पुरानी लहसुन मंडी, नीमच के सामने रेलवे स्टेशन रोड, झुग्गी झोपड़ी, थाना कैंट, जिला नीमच, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया.
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अयप्पा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनूप वेणुगोपाल, सचिव श्रीकुमार, कोषाध्यक्ष प्रसन्नन, सलाहकार गिरीशबाबू, राजीवन, और कमेटी सदस्य अनूप आचार्य, बिंदु गिरीश, शयनी राजीवन, देवराथन, रेमादेवी, प्रिया श्रीकुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस टीम का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार और उनकी टीम लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सेवा भाव के साथ कई चोरी और नकबजनी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है, जिससे राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य "आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" पूरी तरह सार्थक हो रहा है. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों पर निश्चित रूप से जनता को गर्व है. मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह ने राजस्थान पुलिस के मान-सम्मान को और बढ़ाया है.