पुष्पा स्टाइल से भी शातिर, डामर बॉयलर में 486 किलो डोडाचूरा, नीमच सिटी पुलिस ने दबोचा तस्कर, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
पुष्पा स्टाइल से भी शातिर, डामर बॉयलर में 486 किलो डोडाचूरा, नीमच सिटी पुलिस ने दबोचा तस्कर, पढ़े खबर।
Updated : July 19, 2025 04:41 PM

नीमच। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर ट्रकों में गुप्त चैंबर या माल के नीचे छिपाकर मादक पदार्थों की तस्करी अब आम बात हो गई है, लेकिन नीमच पुलिस ने एक ऐसे अनोखे जुगाड़ का भंडाफोड़ किया है, जिसे देखकर खुद पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस मुख्यालय के नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के कड़े निर्देश और एएसपी नवल सिंह सिसोदिया व नपुअ किरण चौहान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी विकास पटेल की सिंघम टीम ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। नीमच सिटी पुलिस ने आज 19 जुलाई 2025 को मनासा नाका आमरोड पर मुखबिर की सूचना पर ऐसा जाल बिछाया कि सीधे 486 किलोग्राम डोडाचूरा से भरा टैंकर ही पकड़ लिया! कमांडर जीप RJ 09 C 2014 के पीछे टोचन किया हुआ एक डामर टैंकर। जी हां, अंदर डामर नहीं बल्कि डोडाचूरा का काला कारोबार चल रहा था!
पुलिस ने बड़ी चतुराई से पंचों और अपनी टीम की मदद से इस अजब-गजब कार्गो को रोका। तलाशी हुई तो डामर टैंकर के अंदर से निकला 486 किलो अवैध डोडाचूरा। मौके पर ही सुरेश पिता कारुलाल भील को जो कमांडर जीप और टैंकर का चालक था, दबोच लिया गया।
थाना नीमच सिटी में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपी सुरेश से अब डोडाचूरा के सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस शानदार धरपकड़ में निरीक्षक विकास पटेल और उनकी थाना टीम का योगदान वाकई सराहनीय रहा।