नीमच में सीमांकन का महासंग्राम! 28 अप्रैल को राजस्व विभाग करेगा जमीनी पैमाइश, मौके पर ही होगा निपटारा!
प्रशासनिक

S S Kachhawa
नीमच में सीमांकन का महासंग्राम! 28 अप्रैल को राजस्व विभाग करेगा जमीनी पैमाइश, मौके पर ही होगा निपटारा!
Updated : April 27, 2025 03:29 PM

नीमच जिले के किसानों के लिए खुशखबरी! कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन पर, राजस्व विभाग 28 अप्रैल को सीमांकन का विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इस "एक दिन अधिकतम सीमांकन" मुहिम के तहत, जमीन की पैमाइश से जुड़े पुराने मामलों को तुरंत निपटाने की तैयारी है।
खबर है कि जिन मामलों में पहले ही सीमांकन हो चुका है, उनके कागजात अब फटाफट पोर्टल पर चढ़ाए जाएंगे। वहीं, संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि जिन मामलों में सीमांकन के बाद राजस्व अधिकारियों के यहाँ सुनवाई चल रही है और जहाँ शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है, उन सभी किसानों को बुलाया गया है। अधिकारी मौके पर ही बैठकर इन सीमांकन प्रकरणों का फाइनल सेटलमेंट करेंगे, ताकि किसानों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इतना ही नहीं, बाकी बचे मामलों में भी तेजी दिखाई जाएगी। हर तहसील को कम से कम 30 सीमांकन 28 अप्रैल को फील्ड पर जाकर पूरे करने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिन पटवारियों के हल्कों में सीमांकन का काम नहीं है, उन्हें दूसरे हल्कों में जाकर इस काम में हाथ बँटाने को कहा गया है।
जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी 28 अप्रैल को सीमांकन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और ज्यादा से ज्यादा मामलों को निपटाने का प्रयास करेंगे। तो नीमच के किसान भाइयों, अगर आपकी जमीन के सीमांकन से जुड़ा कोई मामला अटका हुआ है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है! 28 अप्रैल को राजस्व विभाग आपके दरवाजे पर हाजिर होगा, आपकी जमीन की नाप-जोख करेगा और मौके पर ही आपके मामले का निपटारा भी कर देगा!