आधी रात का ऑपरेशन! तिरपाल हटा तो उड़े होश ट्रक में मिला 16 क्विंटल डोडाचुरा, मनासा पुलिस ने तस्करों के मंसूबो पर फेरा पानी, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
आधी रात का ऑपरेशन! तिरपाल हटा तो उड़े होश ट्रक में मिला 16 क्विंटल डोडाचुरा, मनासा पुलिस ने तस्करों के मंसूबो पर फेरा पानी, पढ़े खबर।
Updated : May 01, 2025 03:37 PM

नीमच के एसपी अंकित जायसवाल ने ड्रग्स तस्करों की नींद उड़ा दी है! उनके सख्त निर्देशों के बाद, जिले की पुलिस एक्शन में है और इसका नतीजा कल रात मनासा में देखने को मिला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया के सुपरविजन में, मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी और उनकी टीम देर रात गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक संदिग्ध अशोक लीलैंड ट्रक दिखाई दिया, जो तिरपाल से ढका हुआ था। दाल में कुछ काला लगा!
पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी लेनी चाही, तो ड्राइवर महोदय मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे! आसपास खूब खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला। फिर पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाया और अंदर का नजारा देखकर तो उनकी आँखें खुली रह गईं!
अंदर 81 प्लास्टिक के बोरों में भरा पड़ा था, पूरे 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचुरा!
मनासा पुलिस ने तुरंत अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
एसपी अंकित जायसवाल का यह 'ऑपरेशन क्लीन' नशे के सौदागरों के लिए खतरे की घंटी है। नीमच पुलिस ने दिखा दिया है कि वे जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अब देखना यह है कि यह फरार ड्राइवर कब पुलिस के हत्थे चढ़ता है! तब तक, नीमच के ड्रग्स तस्करों को रात में नींद आनी मुश्किल है!