देहपुर में जंगली जानवर की दस्तक, ग्रामीणों में डर का माहौल, तीन दिन में दूसरी घटना, आज गाय के बछड़े का किया शिकार, पढ़े खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
देहपुर में जंगली जानवर की दस्तक, ग्रामीणों में डर का माहौल, तीन दिन में दूसरी घटना, आज गाय के बछड़े का हुआ शिकार, पढ़े खबर।
Updated : April 22, 2025 10:42 AM

नीमच: रतनगढ़ क्षेत्र के देहपुर गांव में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आज सुबह एक और गाय के बछड़े को जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। यह घटना पिछले तीन दिनों में मवेशियों के शिकार की दूसरी घटना है, जिसने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब बाबरुलाल गुर्जर अपने बाड़े में दूध निकालने गए, तो उन्होंने अपने गाय के बछड़े को मृत पाया। इससे पहले, दो-तीन दिन पूर्व भी इसी गांव में बाड़े में बंधे एक अन्य बछड़े को जंगली जानवर ने मार डाला था। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे अपनी मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवर की आवाजाही देखी गई है। उन्होंने कहा कि आज रात में पटाखे फोड़कर और मशाल जलाकर जंगली जानवर को रहवासी क्षेत्र से भगाने का प्रयास किया जाएगा।