गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर निर्माण का जिम्मा उठाया पंडित सत्यनारायण बैरागी ने, दान दाताओ से दान करने की अपील की, 17 मार्च को होगा भूमि पूजन।
सामाजिक

S S Kachhawa
गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर निर्माण का जिम्मा उठाया पंडित सत्यनारायण बैरागी ने, दान दाताओ से दान करने की अपील की, 17 मार्च को होगा भूमि पूजन।
Updated : March 12, 2025 02:23 PM

नीमच जिले की मनासा तहसील के पगारा के जंगल मे वर्षो पुराना प्राचीन और चमत्कारिक गुप्तेश्वर महादेव का एक स्थान है। बताया जाता है कि जहां अभी शिव लिंग स्थापित है वहा पगारा गढ़ हुआ करता था जहां राजा महाराजाओं की विरासत थी। हजारो वर्षों से वही एक चबूतरे पर शिव जी विराजमान हे। लेकिन वह चबूतरा पूरी तरह खंडहर हो चुका हे। गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन के लिए कई श्रद्धालु पहुचते है। गुप्तेश्वर महादेव के मंदिर बनाने का जिम्मा शिवपुरिया गाँव के पंडित श्री सत्यनारायण बैरागी ने उठाया। ओर फिर पंडित सत्यनारायण बैरागी जी ने लोगो से चर्चा की ओर दानदाताओ से अपनी श्रद्धा अनुसार दान देने की अपील की गई जिसके बाद यह मुहिम चल पड़ी और कई शिव भक्तों ने इसमें सहभागिता की ओर मंदिर निर्माण के लिए दान दिया। ओर वही आने वाली 17 मार्च को मंदिर निर्माण का भूमिपूजन भी किया जाएगा। ओर भी कोई शिव भक्त इस मंदिर निर्माण में दान देना चाहते है वह इस नम्बर 8005602243 संपर्क कर सकते है।