गाँव रायसिंहपूरा में आज मनाया बड़े धूमधाम से गणगौर पर्व, पढ़े क्या कहा बहादुर पटेल ने गणगौरी तीज को लेकर।
सामाजिक

S S Kachhawa
गाँव रायसिंहपूरा में आज मनाया बड़े धूमधाम से गणगौर पर्व, पढ़े क्या कहा बहादुर पटेल ने गणगौरी तीज को लेकर।
Updated : April 11, 2024 06:43 PM

नीमच। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गाँव रायसिंहपुरा में गणगौर पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। बंजारा समाज गणगौर का त्योहार गाँव की सुख समृद्धि के लिए वर्षो से मनाता चला आरहा। आज के दिन गणगौर पर्व को लेकर पूरे गाँव मे खुशी का माहौल रहता है। वही गाँव पटेल बहादुर सिंह सुरावत ने बताया कि गणगौर पर्व हमारे पूर्वजों के समय से मनाते चले आ रहे है। आज के दिन हमारे पूरे गाँव की बालिकाएं सुबह वृक्ष की टहनियां काटकर गाँव से दो किलोमीटर दूर जा कर गण ओर गौर की प्रतिमा बनाकर लाती है। फिर ढोल की थाप के साथ गण ओर गौर की प्रतिमा बालिकाएं गाँव पटेल के घर लाती है वही पूरा गांव इकट्ठा होकर गण ओर गौर की प्रतिमा के दर्शन करते है फिर पूरे गाँव मे हर घर एक-एक या दो बालिकाओं को लेजाकर भोजन करवाते है। आज के दिन पूरे गाँव मे हर घर अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाये जाते है। आपको बता देकी गणगौर शब्द भगवान शिव और पार्वती के नाम से बना है। गण यानि भगवान शिव और गौर यानि पार्वती। इसलिए शिव-पार्वती की पूजा के रूप में इस त्यौहार को मनाया जाता है। कहा जाता है कि चैत्र शुक्ला तृतीया को राजा हिमाचल की पुत्री गौरी का विवाह भगवान शंकर के साथ हुआ था उसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।