महू रोड स्थित ऑटो गैरेज में रखी वेन में लगी आग, नपा की फायर ब्रिगेड पहुँची मोके पर, आग पर पाया काबू, पढ़े पूरी खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
महू रोड स्थित ऑटो गैरेज में रखी वेन में लगी आग, नपा की फायर ब्रिगेड पहुँची मोके पर, आग पर पाया काबू, पढ़े पूरी खबर।
Updated : February 17, 2024 02:00 PM

नीमच। महू रोड़ स्थित महावीर नगर के समीप मुख्य मार्ग पर एक ऑटो गैरेज में मारूति वैन में रखा सिलेंडर फट गया, और भीषण आगजनी हो गई, इसी बीच यहां मौजूद मैकेनिक और अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। फिर आग पर काबू पाने के लगातार प्रयास शुरू किया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेट मौके पर पहुंची, और काकी देर की मशक्कत के बाद आगजनी की इस घटना पर काबू पाया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।