BIG NEWS:- यूरिया खाद के कट्टो के नीचे छिपाकर की जा रही थी अवैध डोडाचूरा की तस्करी, मुखबिर सूचना पर नयागांव पुलिस ने हाइवे पर बिछाया जाल, टाटा ट्रक से 33 क्विंटल डोडाचुरा के साथ दो नशे के सौदागरो को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
BIG NEWS:- यूरिया खाद के कट्टो के नीचे छिपाकर की जा रही थी अवैध डोडाचूरा की तस्करी, मुखबिर सूचना पर नयागांव पुलिस ने हाइवे पर बिछाया जाल, टाटा ट्रक से 33 क्विंटल डोडाचुरा के साथ दो नशे के सौदागरो को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : August 18, 2024 06:42 PM

नीमच पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा की खेप पकड़ी है। जावद की नयागांव पुलिस ने एक टाटा ट्रक से 165 काले कट्टो में भरा 33 क्विंटल अवैध डोडाचूरा पकड़ा है जिसमे राजस्थान के दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। नयागांव पुलिस ने मुखबिर सूचना पर नीमच से राजस्थान की तरफ जाने वाले टाटा ट्रक को आते देखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोककर तलाशी ली गई जिसमें यूरिया खाद के कट्टो के बीच मे काले रंग के 165 कट्टो में 33 क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनो तस्करो पर 8/15 का अपराध कायम किया है। इतनी बड़ी मात्रा में तस्कर डोडाचूरा कहा से लाये थे और किसको देने जा रहे थे नयागांव पुलिस इसकी विवेचना कर रही है।