बिजली बिल जमा नही किया तो विभाग ने जब्त कर ली बाइक, बकायादारों उपभोक्ताओं के प्रति विभाग हुआ सख्त, पढ़े खबर।
प्रशासनिक

S S Kachhawa
बिजली बिल जमा नही किया तो बिजली विभाग ने जब्त कर ली बाइक, बकायादारों उपभोक्ताओं के प्रति विभाग हुआ सख्त, पढ़े खबर।
Updated : September 13, 2024 07:12 PM

नीमच। बिजली विभाग द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं पर नकेल कसी जा रही है। लंबे समय से बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं कराने पर अब विभाग ने बकायादारों की कुर्की की कार्यवाही का सहारा लिया है। इसी के तहत आज शुक्रवार को ग्राम खरवेलिया निवासी बकायादार मोहनलाल पिता भेरूलाल मीणा की एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। उपभोक्ता ने अपने कुएं का बिजली बिल लगभग 4 वर्षो से भुगतान नही किया था। संबंधित विभाग के द्वारा किसान को बिल जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन किसान ने बिल का भुगतान नही किया गया था किसान के कुँए का बिल 32 हजार रु का बाकी था। विद्युत वितरण केंद्र चीताखेड़ा के सहायक कनिष्ठ यंत्री रोशन अग्रवाल ने बताया कि सभी बड़े बकायदारों को विभाग द्वारा कुर्की (जब्ती) का नोटिस दे दिया गया है। यदि उपभोक्ता नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करवाते है तो उनकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी अपने बकाया बिलों का भुगतान जल्द करें। लंबित होने की अवधि में सम्पति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।