मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ नीमच में बड़ी कार्रवाई, पंजाब ले जाया जा रहा साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत का अफीम के डोडे का चूरा बरामद, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पुती खबर।
अपराध

S S Kachhawa
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ नीमच में बड़ी कार्रवाई, पंजाब ले जाया जा रहा साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत का अफीम के डोडे का चूरा बरामद, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पुती खबर।
Updated : June 17, 2024 05:28 PM

नीमच: नीमच पुलिस को ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मप्र की सीमा पर नयागांव हाइवे से एक ट्रक की तलाशी में 44 क्विंटल 15 किलो अफीम के डोडे का चूरा जप्त किया गया है। जप्त डोडाचूरा की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई गई है, यह मादक पदार्थ की बड़ी खेप पंजाब के तरनतारन क्षेत्र में ले जाई जा रही थी।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पंजाब के ट्रक को तरनतारन जिले के दो युवक लेकर आये थे। जिसे मंदसौर जिले की सिमा में एक ढाबे पर खड़ा किया गया। वहां से मंदसौर क्षेत्र का अन्य व्यक्ति ट्रक लेकर गया और डोडाचूरा भर ले आया। दोनों युवक ट्रक को पंजाब ले जा रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और मप्र की बॉर्डर स्थित नयागांव, जावद की पुलिस टीम ने ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया। मौके से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें44 क्विंटल 15 किलो डोडा चूरा मिला। पकड़ाए दोनों आरोपी लंबे समय से तस्करी में लिप्त बताए गए हैं। इनमें से एक आरोपी का पिता तस्करी के मामले में चित्तौड़गढ़ जेल में बंद है।