ट्रक में की जा रही थी अवैध डोडाचूरा की तस्करी, जीरन पुलिस ने मुखबिर सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, 247 किलो डोडाचूरा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।
अपराध

S S Kachhawa
ट्रक में की जा रही थी अवैध डोडाचूरा की तस्करी, जीरन पुलिस ने मुखबिर सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, 247 किलो डोडाचूरा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।
Updated : March 10, 2024 07:26 PM

नीमच। जीरन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी कार्रवाई की है । एक ट्रक से 247 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.03.2024 को थाना जीरन पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 5718 से आरोपी सोहनराम पिता हेमाराम जाट उम्र 35 साल निवासी इराली का बास गांव साथीन थाना पिपाड सीटी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 247 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर अपराध कमांक 56/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।