तीन माह की अवधि में नीमच स्थित मेवाड़ हॉस्पिटल में आर्थोस्कोपी टेक्निक द्वारा प्रथम सफल ऑपरेशन किया गया, पढ़े खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
तीन माह की अवधि में नीमच स्थित मेवाड़ हॉस्पिटल में आर्थोस्कोपी टेक्निक द्वारा प्रथम सफल ऑपरेशन किया गया*
Updated : February 11, 2024 01:33 PM

नीमच-डॉ. नितिन सिंघई एवं टीम दुवरा छाछ खेड़ी निवासी२२ वर्षीय युवक जो काफ़ी समय से घुटनो के दर्द से परेशान था, उसका ओर्थोस्कोपी तकनीक दुवारा इलाज किया गयाअस्पताल प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा मकसद सभी को सर्वोत्तम और उन्नत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।मेवाड़ हॉस्पिटल नीमच में घुटने का ओर्थोस्कोपिक तकनीक दुवारा सफ़ल उपचार किया गया.इस तकनीक से कन्धे एवं घुटने दर्द का सफ़ल उपचार किया जा सकता हैंइस ओर्थोस्कोपी का कन्धे का बार-बार उतारना एवं कन्धे की फटी माशपेशियो का एवं कंधे में लम्बे समय से दर्द एवं घुटने की गाढ़ी एवं लिगामेंट्स का दूरबीन (ओर्ठोस्कोपी) दुवरा वापस निर्माण करना इत्यादि सम्मिलित हैं यह तकनीक नीमच जिले में केवल मेवाड़ हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं
--