नीमच में नरवाई का बवाल! पटवारी पर गाज गिरी, संघ ने दी काम ठप करने की चेतावनी!
सामाजिक

S S Kachhawa
नीमच में नरवाई का बवाल! पटवारी पर गाज गिरी, संघ ने दी काम ठप करने की चेतावनी!
Updated : April 21, 2025 05:35 PM

नीमच। कलेक्टर द्वारा नरवाई जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद, रेवली देवली के पटवारी रविंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई से पटवारी संघ आक्रोशित हो गया है। संघ ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए 22 अप्रैल से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर डाली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग, पंचायत विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चौकीदारों को निगरानी रखने और सूचना देने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, 20 अप्रैल 2025 को ग्राम देवली देवली में नरवाई जलाने की सूचना मिलने पर पटवारी रविंद्र सिंह राठौड़ तुरंत तहसीलदार नीमच ग्रामीण और राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की।
आश्चर्य की बात यह है कि पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बावजूद, तहसीलदार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई और उसके बाद पटवारी रविंद्र सिंह राठौड़ को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से पटवारी समुदाय में भारी असंतोष फैल गया है।
पटवारी संघ ने इस निलंबन को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि वर्तमान में राजस्व महा अभियान के चलते पटवारी पहले से ही मानसिक रूप से परेशान हैं। इस प्रकार की कार्रवाई उन्हें और भी हतोत्साहित करेगी।
संघ ने जिला प्रशासन से तत्काल निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि 22 अप्रैल तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता है, तो जिले के सभी पटवारी कार्य बंद कर देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या रुख अपनाता है और पटवारी संघ की मांगों को मानते हुए कोई समाधान निकालता है या नहीं। यह घटनाक्रम निश्चित रूप से जिले के राजस्व कार्यों पर असर डाल सकता है।