ऑपरेशन क्लीन हिट: नीमच में ड्रग तस्करों का काल बना यह एक साल, एसपी अंकित जायसवाल ने तस्करों को किया तहस-नहस, एक साल में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, तस्करों की उड़ी नींद!
प्रशासनिक

S S Kachhawa
ऑपरेशन क्लीन हिट: नीमच में ड्रग तस्करों का काल बना यह एक साल, एसपी अंकित जायसवाल तस्करों को किया तहस-नहस, एक साल में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, तस्करों की उड़ी नींद!
Updated : April 21, 2025 06:56 PM

नीमच: जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक वर्ष में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। वर्ष 2024 से अप्रैल 2025 तक की अवधि में पुलिस ने पिछले 10 वर्षों की तुलना में सबसे अधिक कार्रवाई करते हुए तस्करों की कमर तोड़ दी है।
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस एक वर्ष के दौरान कुल 171 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 355 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई न केवल संख्या के लिहाज से बड़ी है, बल्कि बरामद की गई मादक पदार्थों की मात्रा भी चौंकाने वाली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33169 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, 48.151 किलोग्राम अफीम, 418 किलोग्राम गांजा, 170.09 ग्राम एमडीएमए, 375.450 ग्राम अल्फाजोलम और 222 अफीम के पौधे जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले से मादक पदार्थों के नेटवर्क को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है और यह कार्रवाई उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अपनी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया। बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती और इतनी अधिक संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी ने जिले में मादक पदार्थ तस्करी के संगठित अपराध पर एक बड़ा प्रहार किया है।