अतिक्रमण पर कलेक्टर का प्रहार: नीमच में मंदिर की बेशकीमती जमीन हुई सुरक्षित, अतिक्रमण मुक्त कर पुजारी को सोपा कब्जा।
प्रशासनिक

S S Kachhawa
अतिक्रमण पर कलेक्टर का प्रहार: नीमच में मंदिर की बेशकीमती जमीन हुई सुरक्षित, अतिक्रमण मुक्त कर पुजारी को सोपा कब्जा
Updated : April 25, 2025 08:14 PM

नीमच:- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के कुशल निर्देशन में नीमच जिला प्रशासन द्वारा शासन संधारित मंदिरों की भूमियों के संरक्षण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में, मनासा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। कुकडेश्वर के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित दल ने कार्रवाई करते हुए श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की ग्राम ढढेरी स्थित बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।
मंदिर की यह भूमि, जिसके सर्वे नंबर 291 (रकबा 1.79 हेक्टेयर), सर्वे नंबर 392 (रकबा 0.77 हेक्टेयर) और सर्वे नंबर 393 (रकबा 2.280 हेक्टेयर) हैं, पर कारूलाल पिता चतरा बंजारा, परसराम पिता नग्गा बंजारा, मोतीलाल पिता चंदा बंजारा, राजेश पिता नग्गा बंजारा और बादर पिता बंशीलाल बंजारा, निवासी जयसिंह का टांडा द्वारा वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था।
इसके अतिरिक्त, ग्राम फोफलिया स्थित मंदिर की भूमि, जिसके सर्वे नंबर 332 (रकबा 5.97 हेक्टेयर) और सर्वे नंबर 333 (रकबा 0.400 हेक्टेयर) हैं, पर राधेश्याम, जगदीश पिता रोड़ीलाल बंजारा और सारेल्या ने अनाधिकृत रूप से कब्जा जमा रखा था।
न्यायालयीन प्रकरणों में सुनवाई के बाद, प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया गया है। नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल, जिसमें प्रभारी राजस्व निरीक्षक रामदयाल शर्मा, राजस्व निरीक्षक राकेश अहीर, प्रवीण कुमावत, हर्षवर्धन चुण्डावत और पटवारी मुकेश मालवीय शामिल थे,
अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को अब प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और वर्तमान पुजारी को इसका विधिवत कब्जा सौंप दिया गया है।
कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन देवस्थानों की संपत्तियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है और भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा। यह कार्रवाई न केवल मंदिर की भूमि को सुरक्षित करेगी बल्कि अन्य अतिक्रमणकारियों के लिए भी एक कड़ा संदेश साबित होगी।