नीमच पुलिस ने अवैध ड्रग्स की खेप पकड़ी, तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 320 किलो डोडाचूरा बरामद, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
नीमच पुलिस ने अवैध ड्रग्स की खेप पकड़ी, तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 320 किलो डोडाचूरा बरामद, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : April 24, 2025 11:35 PM

नीमच: पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में रतनगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक महिंद्रा लोडिंग बोलेरो पिकअप (क्रमांक आरजे 01 जीसी 3592) भी जब्त किया गया है।
पुलिस को 23 अप्रैल 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ़ की टीम ने नीमच-डीकेन रोड जनकपुर फंटे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान, पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से पिकअप चालक शिवराज पिता गोपीलाल सालवी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रेडवास, पुलिस थाना बडलियास, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने बहादुर पिता शोजी बंजारा, निवासी ग्राम बागरेड खेड़ा, पुलिस थाना जावद, जिला नीमच (मध्य प्रदेश) को भी इस अवैध गतिविधि में शामिल होने के कारण आरोपी बनाया है, जो फिलहाल फरार है।
जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन की अनुमानित कीमत 39,00,000 रुपये है। आरोपियों के खिलाफ थाना रतनगढ़ में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी।