कलेक्टर का करारा प्रहार: एक ही दिन में 6 ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त, रेत माफिया में मचा हड़कंप, पढ़े खबर।
प्रशासनिक

S S Kachhawa
कलेक्टर का करारा प्रहार: एक ही दिन में 6 ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त, रेत माफिया में मचा हड़कंप, पढ़े खबर।
Updated : April 25, 2025 03:26 PM

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के सख्त निर्देशों पर खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जबर्दस्त शिकंजा कसा है। विभाग की टीम ने गुरुवार को एक ही दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रेत से भरे पूरे छह ओवरलोड ट्रैक्टरों को धर दबोचा, जिससे अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग की टीम सुबह सिंगोली क्षेत्र में लोकसुनवाई के लिए गई थी। लोकसुनवाई की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, जब खनिज अधिकारी आरिफ खान के नेतृत्व में टीम वापस लौट रही थी, तो रास्ते में ही दो ओवरलोड ट्रैक्टर उनकी नजरों में आ गए। इन ट्रैक्टरों में क्षमता से कहीं अधिक रेत भरी हुई थी, जिसके चलते उन्हें तत्काल जब्त कर केन्ट थाना पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
लेकिन खनिज विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं थमी। टीम ने इसके बाद पूरे शहर में भी औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए चार और ओवरलोड ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। इन सभी ट्रैक्टरों को भी जब्त कर केन्ट थाने में खड़ा कर दिया गया है।
कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने खनिज विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन और परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग को ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बड़ी कार्रवाई से निश्चित रूप से अवैध रेत खनन में लिप्त लोगों के हौसले पस्त होंगे और कानून का राज स्थापित होगा। यह कार्रवाई दिखाती है कि प्रशासन अवैध गतिविधियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार है!