रतनगढ़ में ड्रग्स माफिया पर पुलिस का प्रहार, अवैध अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
रतनगढ़ में ड्रग्स माफिया पर पुलिस का प्रहार, अवैध अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : April 21, 2025 08:21 PM

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में रतनगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। रतनगढ़ पुलिस ने नीमच-सिंगोली रोड पर रतनगढ़ घाट के ऊपर नाकाबंदी के दौरान एक ग्रे रंग की इको कार (नंबर RJ 51 CA 8784) से 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों, जो कि पिता-पुत्र हैं, को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकरलाल पिता नारायणलाल जाट, उम्र 50 वर्ष और राजेश उर्फ राजु पिता शंकरलाल जाट, उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोटड़ी, थाना कोटडी, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस को 20 अप्रैल 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इको कार में अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से अफीम और कार को जब्त कर लिया है।
जब्त किए गए सामान में 1 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित कीमत ₹1,50,000), एक ग्रे रंग की इको कार (अनुमानित कीमत ₹6,00,000) और एक वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹10,000) शामिल है। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत ₹7,60,000 है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस अवैध मादक पदार्थ को कहां से लाए थे और इसे कहां ले जा रहे थे।