www.neemuchexpress.com
Breaking
* नीमच की 'उड़ान संगिनी' बनी वरदान, भीषण गर्मी में मटके बांटकर बुझाई प्यास, मज़दूरों के खिले चेहरे। * मनासा के बड़े तालाब में नाव पलटने से युवक डूबा, बचाव दल तलाश में जुटा, पढ़े खबर। * अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का भंडाफोड़: सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा जोधपुर का तस्कर, 75 किलो डोडाचूरा जब्त, पढ़े खबर * आधी रात का ऑपरेशन! तिरपाल हटा तो उड़े होश ट्रक में मिला 16 क्विंटल डोडाचुरा, मनासा पुलिस ने तस्करों के मंसूबो पर फेरा पानी, पढ़े खबर। * जावद में करुणा की अनूठी मिसाल: जावद में बंदर की मौत पर उमड़ा इंसानियत का सैलाब, मंत्रोच्चारण के साथ किया अंतिम संस्कार! * नीमच में सीमांकन का महासंग्राम! 28 अप्रैल को राजस्व विभाग करेगा जमीनी पैमाइश, मौके पर ही होगा निपटारा! * नीमच अफीम कारखाने ने रचा इतिहास, 53 हजार से अधिक किसानों की अफीम का हुआ तेजी से परीक्षण, किसानों में खुशी की लहर! * एसपी की सटीक रणनीति: 1 करोड़ 52 लाख की ड्रग्स मनी पर SAFEMA का शिकंजा, तस्कर रतनलाल धराशायी, पढ़े खबर। * सीबीएन उपनिरीक्षक की होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में मिली लाश, सीपीएस डोडे तोल केंद्र पर थी ड्यूटी, पुलिस जुटी जांच में। * अतिक्रमण पर कलेक्टर का प्रहार: नीमच में मंदिर की बेशकीमती जमीन हुई सुरक्षित, अतिक्रमण मुक्त कर पुजारी को सोपा कब्जा। * नीमच को मिली मुंबई जैसी सौगात: भव्य एथिनिक वेयर शोरूम का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने दी बधाई। * कलेक्टर का करारा प्रहार: एक ही दिन में 6 ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त, रेत माफिया में मचा हड़कंप, पढ़े खबर। * नीमच पुलिस ने अवैध ड्रग्स की खेप पकड़ी, तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 320 किलो डोडाचूरा बरामद, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर। * ऑपरेशन क्लीन: राजस्थान जाने से पहले ही पकड़ा गया तस्कर, नीमच पुलिस ने मालखेड़ा फंटे पर घेरा, नशे के सौदागर को 7 किलो अफीम सहित किया गिरफ्तार, पढ़े खबर। * नीमच पुलिस की पोस्तादाना से लेकर अलसी तक के गोदामों में ताबड़तोड़ दबिश, धोलापाली व कालेदाने के नष्टीकरण प्रकिया को जांचा, पढ़े खबर। * नीमच ने लहराया परचम: सैनिक कल्याण निधि संग्रह में प्रदेश में प्रथम, कलेक्टर चंद्रा सम्मानित, पढ़े खबर। * देहपुर में जंगली जानवर की दस्तक, ग्रामीणों में डर का माहौल, तीन दिन में दूसरी घटना, आज गाय के बछड़े का किया शिकार, पढ़े खबर। * रतनगढ़ में ड्रग्स माफिया पर पुलिस का प्रहार, अवैध अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़े खबर। * ऑपरेशन क्लीन हिट: नीमच में ड्रग तस्करों का काल बना यह एक साल, एसपी अंकित जायसवाल ने तस्करों को किया तहस-नहस, एक साल में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, तस्करों की उड़ी नींद! * नीमच नारकोटिक्स विंग के टीआई तेजेंद्र सेंगर फिर निलंबित, झूठा प्रकरण बनाने का आरोप,पढ़े खबर।

अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का भंडाफोड़: सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा जोधपुर का तस्कर, 75 किलो डोडाचूरा जब्त, पढ़े खबर

  अपराध

S S Kachhawa

अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी का भंडाफोड़: सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा जोधपुर का तस्कर, 75 किलो डोडाचूरा जब्त, पढ़े खबर

  Updated : May 18, 2025 01:37 PM

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के कुशल निर्देशन में सिंगोली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी कार से डोडाचूरा बरामद किया है।

दिनांक 18 मई 2025 की मध्यरात्रि को, अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और नाकाबंदी के लिए तैनात पुलिस टीम ने बेगु रोड पर बरडावदा फंटे के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की मारुती सुजुकी सियाज कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से काले रंग के पांच प्लास्टिक के कट्‌टों में भरा हुआ 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार सवार आरोपी राजू विश्नोई पिता ओपाराम, जाति विश्नोई, उम्र 32 साल, निवासी सेवालो की ढाणी पलासणी, थाना डांगियावास, जिला जोधपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये है।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से काले रंग की मारुती सुजुकी सियाज कार, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये है, और एक वीवो कंपनी का सफेद रंग का एंड्रॉयड मोबाइल, जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये है, भी जब्त किया है।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्रोतों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।