मनासा के बड़े तालाब में नाव पलटने से युवक डूबा, बचाव दल तलाश में जुटा, पढ़े खबर।
दुर्घटना

S S Kachhawa
मनासा के बड़े तालाब में नाव पलटने से युवक डूबा, बचाव दल तलाश में जुटा, पढ़े खबर।
Updated : May 18, 2025 08:12 PM

मनासा। मनासा के बड़े तालाब में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज हवा के कारण एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह लोगों में से एक युवक पानी में डूब गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय छह लोग नाव में बैठकर तालाब में घूम रहे थे। अचानक तेज हवा का झोंका आया और नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में सवार पांच लोगो ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन दुर्भाग्यवश काना ग्वाला, जिनकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है, गहरे पानी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, तहसीलदार मुकेश निगम और नगर परिषद की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
इसके बाद एसडीइआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शी दीपक ग्वाला ने बताया कि वे छह लोग नाव में घूम रहे थे, तभी अचानक तेज हवा आई और नाव पलट गई। उन्होंने और अन्य चार साथियों ने तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन काना पानी में डूब गया।
एसडीइआरएफ की प्लाटून कमांडर पुष्पा दवारे और उनकी टीम ने अंधेरा होने तक लगातार पानी में युवक की तलाश जारी रखी, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने नाव में सवार अन्य युवकों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। तालाब के किनारे मृतक युवक के कपड़े और चप्पल बरामद हुए हैं, जिससे आशंका और गहरी हो गई है।
इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन और एसडीइआरएफ की टीम सोमवार सुबह से फिर से युवक की तलाश में जुट जाएगी।