जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : June 28, 2025 12:21 PM

नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी विरोधी अभियान के तहत, नीमच जिले की जीरन पुलिस ने दो दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए कुल 660 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस अभियान में दो ट्रकों को भी जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत 80 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के कुशल मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन में, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
यूं बिछाया जाल, तस्करों पर कसा शिकंजा!
यह कार्रवाई तब हुई जब जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
पहली कार्रवाई 26 जून 2025 को: पुलिस सहायता केंद्र के सामने हरकियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर, पुलिस ने ट्रक क्रमांक एचपी 12 एन 9284 को रोका। तलाशी के दौरान, ट्रक में चार प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर रखा 100 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। डोडाचूरा और ट्रक की संयुक्त कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के उना जिले के लालहारी गांव निवासी करण कुमार (उम्र 28 साल) और साहिल (उम्र 19 साल) को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी बड़ी सफलता 27 जून 2025 को: ठीक अगले दिन, उसी स्थान पर, पुलिस ने एक और ट्रक, क्रमांक एचआर 65 4977, को रोककर तलाशी ली। इस बार, पुलिस के हाथ 28 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 560 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा लगा। जब्त डोडाचूरा और ट्रक की कीमत लगभग 58 लाख 60 हजार रुपये है। इस मामले में हरियाणा के कैथल जिले के गुला थाना क्षेत्र स्थित बाबापीत चीखा निवासी गुरजीत सिंह (उम्र 60 साल) और पंजाब के पटियाला जिले के कन्नोर थाना क्षेत्र स्थित कन्नोर निवासी साहब सिंह (उम्र 60 साल) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से जब्त डोडाचूरा के स्रोत के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है।
जब्त सामग्री पर एक नज़र:
* कुल 660 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा: अनुमानित बाजार मूल्य 60 लाख रुपये।
* ट्रक क्रमांक एचपी 12 एन 9284: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये।
* ट्रक क्रमांक एचआर 65 4977: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये।
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक उमेश यादव और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।