www.neemuchexpress.com
Breaking
* बघाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में गुमशुदा बच्चा मिला, मां ने जताया आभार, पुलिस बनी फरिश्ता, पढ़े खबर। * मिनी गोवा गोवा में डूबे कोटा के दो युवक, 17 घण्टे के रेस्क्यू के बाद शव किए बरामद,पढ़े खबर। * नीमच में विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त को, विशाल रैली और जनसभा की तैयारी। * महामाया भादवामाता मंदिर में अब भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, समाजसेवी अशोक गंगानगर ने लगाए चद्दर शेड। * नीमच में अफीम किसान सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, नई अफीम नीति में शामिल होंगे उनके सुझाव! * नीमच में शातिर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा लाखों की ओला स्कूटी। * भादवामाता मंदिर में भक्तों की मुश्किल, बारिश में दर्शन, कीचड़ भरे रास्ते से गुजर रहे श्रद्धालु। * जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर। * नीमच में JSG उड़ान संगिनी का सफल योग शिविर, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अनूठा प्रयास! * निंबाहेड़ा में होटल व्यवसायी पर हमला, स्कॉर्पियो किंग ऋषभ अग्रवाल गिरफ्तार,पढ़े खबर। * जेएसजी संगिनी उड़ान ग्रुप ने गांधी वाटिका में किया पौधारोपण, एक पौधा अपनों के नाम पहल को दिया बढ़ावा। * नीमच पुलिस का 12 घंटे में धमाका, घर से उड़ाए 15 हजार, पड़ोसन ही निकली शातिर चोर, पढ़े खबर। * आईजी उमेश जोगा ने की कार्यो की समीक्षा बैठक, तस्करी और भूमाफियाओं पर कसेगा शिकंजा, पढ़े खबर। * सिंगोली पुलिस की घेराबंदी में फँसे तस्कर, 18 लाख की डोडाचूरा की खेप के साथ 2 राजस्थानी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर। * मनासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार, पढ़े खबर। * जवासा चौकी ने पकड़ा अवैध डोडाचूरा, 60 किलो से ज्यादा साथ एक पुरुष और महिला गिरफ्तार, पढ़े खबर। * चिताखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, 3 लाख की MD ड्रग्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार! * कुकड़ेश्वर पुलिस का मिशन सक्सेस, दिन-दहाड़े और रात के अंधेरे में सूने घरों पर सेंध लगाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार! * नीमच: सरकारी जमीन पर दबंगों का 'शॉपिंग कॉम्प्लेक्स' विवाद गहराया, प्रशासन की कार्रवाई से बौखलाए विपक्षीय। * नीमच में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के लोगो पर जानलेवा हमला, 4 गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी।

जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।

  अपराध

S S Kachhawa

जीरन पुलिस ने पकड़ी 660 किलो डोडाचूरा की बड़ी खेप, दो दिनों में दो ट्रकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।

  Updated : June 28, 2025 12:21 PM

नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी विरोधी अभियान के तहत, नीमच जिले की जीरन पुलिस ने दो दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए कुल 660 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस अभियान में दो ट्रकों को भी जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत 80 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के कुशल मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन में, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।


यूं बिछाया जाल, तस्करों पर कसा शिकंजा!

यह कार्रवाई तब हुई जब जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी।

पहली कार्रवाई 26 जून 2025 को: पुलिस सहायता केंद्र के सामने हरकियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर, पुलिस ने ट्रक क्रमांक एचपी 12 एन 9284 को रोका। तलाशी के दौरान, ट्रक में चार प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर रखा 100 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। डोडाचूरा और ट्रक की संयुक्त कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के उना जिले के लालहारी गांव निवासी करण कुमार (उम्र 28 साल) और साहिल (उम्र 19 साल) को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी बड़ी सफलता 27 जून 2025 को: ठीक अगले दिन, उसी स्थान पर, पुलिस ने एक और ट्रक, क्रमांक एचआर 65 4977, को रोककर तलाशी ली। इस बार, पुलिस के हाथ 28 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 560 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा लगा। जब्त डोडाचूरा और ट्रक की कीमत लगभग 58 लाख 60 हजार रुपये है। इस मामले में हरियाणा के कैथल जिले के गुला थाना क्षेत्र स्थित बाबापीत चीखा निवासी गुरजीत सिंह (उम्र 60 साल) और पंजाब के पटियाला जिले के कन्नोर थाना क्षेत्र स्थित कन्नोर निवासी साहब सिंह (उम्र 60 साल) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से जब्त डोडाचूरा के स्रोत के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है।

जब्त सामग्री पर एक नज़र:

 * कुल 660 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा: अनुमानित बाजार मूल्य 60 लाख रुपये।

 * ट्रक क्रमांक एचपी 12 एन 9284: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये।

 * ट्रक क्रमांक एचआर 65 4977: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये।

इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक उमेश यादव और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।