नीमच में शातिर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा लाखों की ओला स्कूटी।
अपराध

S S Kachhawa
नीमच में शातिर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा लाखों की ओला स्कूटी।
Updated : July 03, 2025 02:08 PM

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के गिरदोड़ा गाँव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक शातिर चोर ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। शोरूम मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक शख्स ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम पर ग्राहक बनकर आया। उसने बड़े इत्मीनान से शोरूम में रखी एक-एक स्कूटी देखी जैसे कोई बड़ा ग्राहक हो। काफी देर तक अलग-अलग मॉडलों को निहारने के बाद उसने एक शानदार क्वालिटी की स्कूटी पसंद की और उसे टेस्ट ड्राइव के लिए ले जाने की बात कही। शोरूम के कर्मचारियों को क्या पता था कि यह ग्राहक नहीं बल्कि एक शातिर चोर है!
स्कूटी लेकर निकलने के बाद जब काफी देर तक वह शख्स वापस नहीं लौटा तो शोरूम वालों को कुछ गड़बड़ लगी। उन्होंने तुरंत उसका पीछा करना शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चोर हवा हो चुका था और स्कूटी भी गायब!
शोरूम मालिक ने बिना देर किए नीमच सिटी थाने में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस शातिर चोर की तलाश में जुट गई है।