नीमच में अफीम किसान सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, नई अफीम नीति में शामिल होंगे उनके सुझाव!
सामाजिक

S S Kachhawa
नीमच में अफीम किसान सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, नई अफीम नीति में शामिल होंगे उनके सुझाव!
Updated : July 03, 2025 05:16 PM

नीमच: नीमच स्थित डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर कार्यालय में आज एक बैठक हुई। जहाँ आगामी अफीम नीति को लेकर किसानों के सुझावों को गंभीरता से सुना गया. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर ने की.
सांसद सुधीर गुप्ता का बयान: मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज खुशनुमा माहौल में संसदीय क्षेत्र के किसान नारकोटिक्स कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद थे. अफीम नीति को लेकर किसान भाइयों के जो सुझाव थे उन्हें विभाग ने भी नोट कर लिया है. हम इन सुझावों को आधार बनाकर भविष्य की नीति को तैयार करने की पूरी कोशिश करेंगे.
सांसद गुप्ता ने आगे विश्वास दिलाया कि किसानों द्वारा दिए गए सकारात्मक सुझावों और उनकी परेशानियों को नोट कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाली नीति में इन्हीं सुझावों को आधार बनाकर एक ऐसी रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे किसानों को बड़ा फायदा मिल सके.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद: इस खास बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता के साथ राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति शंभू लाल धाकड़ और कई किसान प्रतिनिधि भी शामिल थे.
यह बैठक अफीम किसानों की समस्याओं और उनकी उम्मीदों को समझने और उन्हें आने वाली नीति में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. किसानों को उम्मीद है कि इस बार उनकी बात सुनी जाएगी और एक ऐसी नीति बनेगी जो उनके हित में होगी.