महामाया भादवामाता मंदिर में अब भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, समाजसेवी अशोक गंगानगर ने लगाए चद्दर शेड।
सामाजिक

S S Kachhawa
महामाया भादवामाता मंदिर में अब भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, समाजसेवी अशोक गंगानगर ने लगाए चद्दर शेड।
Updated : July 04, 2025 03:34 PM

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है! अब माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश या कीचड़ की वजह से कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. समाजसेवी अशोक गंगानगर ने श्रद्धालुओं की दिक्कतें दूर करने के लिए ऐसा कमाल कर दिखाया है कि हर भक्त खुश हो जाएगा!
*दर्शन स्थल पर लगा चद्दर शेड: अब बारिश भी नहीं रोक पाएगी दर्शन।*
मंदिर के ठीक सामने जहां से भक्त माता के दर्शन करते हैं, वहां अब एक शानदार चद्दर शेड लगा दिया गया है. अब हल्की बारिश में भी पानी जमा नहीं होगा और किसी भी भक्त को पानी में खड़े होकर माता के दर्शन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा उन सभी श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जो बारिश के मौसम में भी माता के दर्शन को आतुर रहते हैं.
*कीचड़ की समस्या खत्म: बाहर निकलने का रास्ता भी चकाचक।*
इतना ही नहीं दर्शन करके बाहर निकलने वाले रास्ते पर पसरे कीचड़ की पुरानी समस्या को भी जड़ से खत्म कर दिया गया है. अशोक गंगानगर ने वहां गिट्टी डलवाकर रास्ते को एकदम दुरुस्त कर दिया है. अब भक्तों को बाहर निकलने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी और वे आराम से दर्शन करके लौट पाएंगे.अशोक गंगानगर के इस नेक काम से भादवामाता मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।