मिनी गोवा गोवा में डूबे कोटा के दो युवक, 17 घण्टे के रेस्क्यू के बाद शव किए बरामद,पढ़े खबर।
सामाजिक

S S Kachhawa
मिनी गोवा गोवा में डूबे कोटा के दो युवक, 17 घण्टे के रेस्क्यू के बाद शव किए बरामद,पढ़े खबर।
Updated : July 07, 2025 01:57 PM

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीसागर डेम के बैकवाटर जिसे मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है। जिसमे कल 06 जुलाई 2025 को डूबे कोटा निवासी दो युवकों चेतन और सोनू के शव आज सुबह बरामद कर लिए गए हैं। कल शाम से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हवाओं और तकनीकी कारणों के चलते रात में स्थगित कर दिया गया था। जिसे आज अलसुबह फिर से शुरू किया गया।
स्थानीय निवासियों और SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) मंदसौर की टीम ने संयुक्त रूप से खोज अभियान चलाया। अथक प्रयासों के बाद दोनों युवकों के शवों को पानी से निकाल लिया गया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तहसीलदार भानपुरा विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र डांगी, एसआई जोर सिंह डामोर, पटवारी रोहतास भादोरिया, SDRF मंदसौर से अनिल पाटीदार और उनकी टीम, तथा सरपंच कंवला प्रतिनिधि जयसिंह गोड़ का सराहनीय योगदान रहा।
प्रशासन की अपील:
इस दुखद घटना के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से विशेष अपील की है कि बारिश के मौसम में गहरे पानी और असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचें ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।