नीमच में विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त को, विशाल रैली और जनसभा की तैयारी।
सामाजिक

S S Kachhawa
नीमच में विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त को, विशाल रैली और जनसभा की तैयारी
Updated : July 06, 2025 03:47 PM

नीमच। सर्व आदिवासी समाज, नीमच द्वारा आज शबरी आश्रम में विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 9 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण, विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन एक दिन आगे बढ़ाकर 10 अगस्त, रविवार को नीमच में किया जाएगा।
आयोजन को भव्य रूप देने के लिए जिले स्तर पर एक विशाल रैली और जनसभा का आयोजन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रैली सुबह 10 बजे दशहरा मैदान, नीमच से शुरू होगी। यह रैली विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, अंबेडकर सर्कल और डाक बंगला चौराहा होते हुए दोपहर 2 बजे शबरी आश्रम, नीमच पहुँचेगी। शबरी आश्रम में ही एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आदिवासी समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श होगा।
इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें पवन भूर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अतिरिक्त, आयोजन को सफल बनाने के लिए अन्य समितियों का भी गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बैठक में दिनेश कुमार मंडलोई, अबरसिंह वास्कले, कैलाश माल, कारूलाल खराड़िया, थानसिंह मालवीय, रोहित राणा, बद्रीलाल महुनिया, राहुल सोनीगरा, रोहित दायना, लाभचंद तायड़, भेरूलाल राणा, छोटू चौहान, पिंकेश कपासिया, कैलाश भील, भेरूलाल भील, शंकरलाल खराड़ी, अनिल चौहान, धर्मराज भील, सांवरा चौहान, सुनील डामोर, नारायण भील, अनिल खैर और विजय चौहान सहित सर्व आदिवासी समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।