केरी फायरिंग मामला, 10 हजार रु का इनामी आरोपी घनश्याम मीणा गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध

S S Kachhawa
*केरी फायरिंग मामला, 10 हजार रु का इनामी आरोपी घनश्याम मीणा गिरफ्तार, पढ़े खबर।*
Updated : July 21, 2025 09:05 AM

नीमच: ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना के दस हजार रुपये के इनामी फरार आरोपी घनश्याम उर्फ भूरा मीणा (23) को साइबर सेल नीमच और जीरन पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में हुई।
घटना: 3 जुलाई 2025 को दशरथ सिंह सौंधिया ने जीरन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुनील मीणा, ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा, घनश्याम मीणा और उनके साथियों ने मुखबिरी के शक में उनके घर पर फायरिंग की। सुनील और ओमप्रकाश घर में घुसकर कट्टों से फायरिंग करने लगे। इस घटना में घर का गेट भी टूट गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घनश्याम उर्फ भूरा मीणा को उसके ससुराल ग्राम सज्जनपुरा से पकड़ा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उससे घटना में प्रयुक्त हथियारों और अन्य फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है।
आपराधिक रिकॉर्ड: घनश्याम उर्फ भूरा मीणा के खिलाफ नारकोटिक्स विंग मंदसौर और पुलिस थाना छोटी सादड़ी, राजस्थान में भी एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें वह पहले से फरार चल रहा था।
इस सराहनीय कार्य में उनि गजेंद्र सिंह चौहान, सउनि कप्तान सिंह, प्रआर. प्रदीप शिंदे, प्रआर. सौरभ सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. कुलदीप सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह और आर. चालक बाबूलाल माली का विशेष योगदान रहा।