CCTV ने किया खुलासा: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्रों ने उल्टा कॉलेज स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, प्रिंसिपल ने की शिकायत की बात।
सामाजिक

S S Kachhawa
CCTV ने किया खुलासा: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्रों ने उल्टा कॉलेज स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, प्रिंसिपल ने की शिकायत की बात।
Updated : July 25, 2025 05:23 PM

नीमच। आर.आर.एम. कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे ज्ञानोदय कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉलेज स्टाफ पर अभद्र भाषा के प्रयोग और धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया था। हालांकि, इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे ज्ञानोदय कॉलेज के छात्रों के आरोपों पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिन छात्रों ने कल स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था, वही छात्र परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे।
आर.आर.एम. कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कॉलेज स्टाफ द्वारा छात्रों के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया। उनका कहना था कि जब ये छात्र नकल करते हुए पकड़े गए, तो ऑब्जर्वर ने उन्हें नकल न करने की हिदायत दी। इसके बावजूद छात्रों ने उल्टा ऑब्जर्वर के साथ बदतमीजी की। प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात भी कही है।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए जब ज्ञानोदय कॉलेज के डायरेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।