मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद!
अपराध

S S Kachhawa
मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश: तीन गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद!
Updated : July 28, 2025 03:08 PM

नीमच पुलिस ने मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी किया गया सामान भी जब्त किया गया है। यह गिरोह काल भैरव मंदिर और खेड़ापति मंदिर में हुई चोरियों में शामिल था
घटना का विवरण:
हाल ही में ग्राम सरवानिया स्थित काल भैरव मंदिर और खेड़ापति मंदिर में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं हुई थीं. फरियादियों की रिपोर्ट पर जावद थाने में अपराध क्रमांक 383/2025 और 384/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों को पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल ने गंभीरता से लिया और तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और अनुविभागीय अधिकारी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जावद, निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने चौकी सरवानिया की एक विशेष टीम गठित की।
जांच और गिरफ्तारी:
गठित टीम ने आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ की, मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और बारीकी से विवेचना करते हुए मंदिर चोरी के मामले का खुलासा किया। इस सफल अभियान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी:
* सुनील पिता रमेश भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी मड़ावदा
* कैलाश पिता लक्ष्मण भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी मड़ावदा
* पंकज उर्फ इंदरसिंह पिता शांतिलाल बंजारा, उम्र 28 वर्ष, निवासी मड़ावदा
जब्त किया गया मशरूका (चोरी का माल):
* एक तांबे का लोटा (चोरी का)
* ₹7,000 नकद (चोरी के)
* एक दान पात्र (चोरी का)
* घटना में प्रयुक्त एक लोहे की सब्बल