जय श्री गणेश यात्री बस बनी मालगाड़ी, सीट्स के बीच भरकर ले जा रहे थे सामान, प्रशासन ने ठोंका दस हजार का चालान!
सामाजिक

S S Kachhawa
यात्री बस बनी मालगाड़ी, सीट्स के बीच भरकर ले जा रहे थे सामान, प्रशासन ने ठोंका दस हजार का चालान!
Updated : July 31, 2025 08:31 PM

नीमच। यात्रियों को ढोने वाली बसें अब मालगाड़ी में तब्दील हो रही हैं! जी हां, आपने सही पढ़ा। नीमच में ऐसी ही एक जय श्री गणेश बस को रंगे हाथ पकड़ा गया, जहां सीटों पर सवारी बैठी थीं और बीच की खाली जगह में थोक के भाव में किराना व कृषि उपज का सामान ठूंस-ठूंस कर भरा गया था! शिकायतों का अंबार लगने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के कड़े निर्देश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला और आज सड़कों पर धड़ाधड़ चेकिंग अभियान चलाया।
प्राइवेट बस स्टैंड पर मिली मिनी गोदाम बस!
आज जैसे ही टीम प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंची जय श्री गणेश नामक बस को देखते ही शक हुआ। अंदर का नजारा देख अधिकारी भी चौंक गए! बस में यात्री तो थे लेकिन सीटों की दोनों लाइनों के बीच की गलियारी पूरी तरह से उपज और किराना माल की बोरियों से अटी पड़ी थी। यह तो सरासर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ था!
10 हज़ारी चालान और आगे भी कार्रवाई
सारा माल बस के मालिक के सुपुर्द कर खाली करवाया। यात्री वाहन में माल लादने के इस नियम विरुद्ध कार्य के लिए 10,000 रुपये का भारी-भरकम चालान भी ठोका गया। इतना ही नहीं कृषि उपज मंडी को भी सूचना भेज दी गई है। अगर जब्त किए गए माल में कृषि उपज निकली तो मंडी टैक्स संबंधी कार्रवाई भी अलग से की जाएगी।
अब नहीं चलेगी मनमानी!
जिला परिवहन अधिकारी एन.एल. गामड़ ने साफ कहा कि यात्री वाहनों में माल लादना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन लगातार चेकिंग करता रहेगा और ऐसी मनमानी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।