सीबीएन की ऐतिहासिक कार्रवाई, बड़ी मात्रा 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, नशे के बड़े नेटवर्क पर प्रहार।
अपराध
S S Kachhawa
सीबीएन की ऐतिहासिक कार्रवाई, बड़ी मात्रा 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, नशे के बड़े नेटवर्क पर प्रहार।
Updated : December 18, 2025 12:24 PM
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की एमपी यूनिट ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावी कार्यवाहियों में से एक को अंजाम दिया है। ब्यूरो ने भारी मात्रा में 12 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (MD) की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस ड्रग की इतनी बड़ी मात्रा का पकड़ा जाना तस्करी के सिंडिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।ब्यूरो को सटीक सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ से गुजरात की ओर एक मारुति स्विफ्ट कार में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इस आधार पर सीबीएन की टीम ने घेराबंदी कर चित्तौड़गढ़ पासिंग की कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 10 पैकेटों में छिपाकर रखी गई 12 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन बरामद हुई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीएन ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहाँ से आई और इसके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह सक्रिय है। मेफेड्रोन जैसी महंगी और खतरनाक ड्रग की इतनी बड़ी मात्रा का मिलना यह साफ करता है कि सीबीएन ने नशे के एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय या अंतरराज्यीय नेटवर्क की कमर तोड़ दी है।