नीमच पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, नशे के साम्राज्य पर ऐतिहासिक स्ट्राइक, 148 प्रकरणों में 196 क्विंटल मादक पदार्थ जब्त, 346 तस्कर सलाखों के पीछे, पढ़े पूरी ख़बर।
प्रशासनिक
S S Kachhawa
नीमच पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, नशे के साम्राज्य पर ऐतिहासिक स्ट्राइक, 148 प्रकरणों में 196 क्विंटल मादक पदार्थ जब्त, 346 तस्कर सलाखों के पीछे, पढ़े पूरी ख़बर।
Updated : January 01, 2026 02:28 PM
नीमच | मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले नीमच में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने इस वर्ष अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावी घेराबंदी की है। 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिले भर में चलाए गए अभियान ने न केवल तस्करी के नेटवर्क को छिन्न-भिन्न कर दिया, बल्कि नशे की काली कमाई से महल खड़े करने वाले माफियाओं की आर्थिक रीढ़ भी तोड़ दी है।
*रिकॉर्ड जब्ती और गिरफ्तारियां*
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक वर्ष में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत कुल 148 बड़ी कार्यवाहियां की गईं। इन कार्यवाहियों में पुलिस ने रिकॉर्ड 196 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। नशे के इस काले कारोबार में लिप्त 346 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कई शातिर तस्कर अभी रडार पर हैं, जिससे गिरफ्तारियों का यह आंकड़ा जल्द ही 400 के पार पहुंचने की उम्मीद है।
*आर्थिक साम्राज्य पर सफेमा का प्रहार*
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पुलिस अब केवल जब्ती तक सीमित नहीं है। तस्करों को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को निशाना बनाया जा रहा है। सफेमा (SAFEMA) के तहत पुलिस ने तस्करों की लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को फ्रीज और सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के 5 सबसे कुख्यात तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस (PIT-NDPS) के तहत कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
*अवैध खेती पर भी शिकंजा*
दिसंबर माह में भी पुलिस की सक्रियता कम नहीं हुई है। हाल ही में गांजे की अवैध खेती के 3 बड़े मामलों का खुलासा करते हुए खेतों में लहलहा रही नशे की फसल को नष्ट किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत कर तस्करों की हर चाल को नाकाम करने की रणनीति तैयार की है।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि नशामुक्त अभियान के तहत हमने इस साल माफियाओं के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी की है। 196 क्विंटल मादक पदार्थ की जब्ती है। हमारा लक्ष्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि नशे की कमाई से बनाई गई उनकी संपत्तियों को राजसात कर उन्हें आर्थिक रूप से खत्म करना है। पिट एनडीपीएस और सफेमा जैसी कार्यवाहियां इसी दिशा में बड़े कदम हैं।