नीमच पुलिस का ऑपरेशन हर्ष, 160 परिवारों की खोई खुशियां लौटीं, खाकी ने जीता दिल!
प्रशासनिक
S S Kachhawa
नीमच पुलिस का ऑपरेशन हर्ष, 160 परिवारों की खोई खुशियां लौटीं, खाकी ने जीता दिल!
Updated : December 19, 2025 04:39 PM
नीमच। मोबाइल सिर्फ एक गैजेट नहीं, इंसान की तिजोरी और यादों का पिटारा होता है। जब यह खोता है, तो लगता है जैसे बहुत कुछ पीछे छूट गया। लेकिन नीमच पुलिस के अभियान हर्ष ने आज साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ हो और तकनीक का साथ हो, तो खोई हुई उम्मीदें भी लौट आती हैं।
*26 लाख की रिकवरी, पर चेहरे की मुस्कान अनमोल*
नीमच पुलिस कंट्रोल रूम आज किसी उत्सव के केंद्र जैसा नजर आ रहा था। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जब 160 लोगों के हाथों में उनके गुम हुए मोबाइल सौंपे, तो किसी के चेहरे पर हैरानी थी तो किसी की आंखों में खुशी के आंसू। करीब 26 लाख 21 हजार रुपये कीमत के ये स्मार्टफोन अब फिर से अपने असली मालिकों की जेब की शान बनेंगे।
*दिल्ली से हरियाणा तक... खाकी ने कहीं भी पीछा नहीं छोड़ा*
यह कामयाबी इतनी आसान नहीं थी। साइबर सेल टीम ने इन मोबाइलों को ट्रैक करने के लिए दिन-रात एक कर दिए। नीमच पुलिस की पहुंच सिर्फ जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि टीम ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की खाक छानी और वहां से ये मोबाइल बरामद किए। यह अपराधियों और अवैध रूप से मोबाइल रखने वालों को कड़ा संदेश है कि नीमच पुलिस की नजरों से बचना नामुमकिन है।
*इमोशन और भरोसे की जीत*
आज जब कोई बुजुर्ग अपना पुराना फोन पाकर पुलिस को दुआएं दे रहा था या कोई छात्र अपनी पढ़ाई का डेटा वापस पाकर चहक उठा, तो लगा कि पुलिस की वर्दी का असली मकसद पूरा हो गया। > फरियादी किरण चौहान ने बताया कि जब मोबाइल खोया था तो उम्मीद भी खो गई थी, पर नीमच पुलिस ने आज मेरा भरोसा लौटा दिया।
*सावधानी ही सुरक्षा है, पुलिस की अपील*
नीमच पुलिस ने जनता से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें। लेकिन अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए, तो घबराएं नहीं, तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। आपकी एक छोटी सी रिपोर्ट पुलिस को आप तक आपकी खुशियां पहुंचाने में मदद कर सकती है।