हकीकत पर आधारित फिल्म सागवान का नीमच में प्रमोशन, अंधविश्वास के खिलाफ असल पुलिस अफसर की जंग।
सामाजिक
S S Kachhawa
हकीकत पर आधारित फिल्म सागवान का नीमच में प्रमोशन, अंधविश्वास के खिलाफ असल पुलिस अफसर की जंग।
Updated : January 07, 2026 05:49 PM
नीमच। राजस्थान के जंगलों में साल 2019 में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर हुई मासूमों की हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना अब बड़े पर्दे पर आ रही है। इस चर्चित फिल्म ‘सागवान’ के प्रमोशन के लिए फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता हिमांशु सिंह राजावत बुधवार को नीमच पहुंचे।
फिल्म नहीं, मेरी खुद की जांच है: हिमांशु सिंह
सीआईडी क्राइम ब्रांच में सब इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह फिल्म किसी काल्पनिक कहानी पर नहीं, बल्कि एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है जिसकी जांच (इन्वेस्टिगेशन) उन्होंने खुद की थी। उन्होंने कहा, "अक्सर फिल्मों में पुलिस को बहुत ग्लैमरस दिखाया जाता है, लेकिन 'सागवान' में दर्शक पुलिस की असली कार्यप्रणाली, विभागीय संघर्ष और तफ्तीश की बारीकियों को देख पाएंगे।"
समाज को जागरूक करने की कोशिश
फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले अंधविश्वास को जड़ से मिटाना और लोगों को जागरूक करना है। राजावत ने बताया कि आज के आधुनिक दौर में भी लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूमों की जान ले लेते हैं, जो बेहद दुखद है।
फिल्म की खास बातें:
* सच्ची लोकेशन: फिल्म की शूटिंग दक्षिण राजस्थान और मालवा के सागवान जंगलों में उन्हीं जगहों पर की गई है जहाँ यह घटना घटी थी।
* दिग्गज कलाकार: फिल्म में सयाजी शिंदे, मिलिंद गुणाजी और एहसान खान जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे।
* रिलीज डेट: यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
* पारिवारिक संदेश: सांवलिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म पूरी तरह साफ-सुथरी और पारिवारिक है।