नीमच मंडी चुनाव में 'दड़ौली' का डंका: 90% वोटिंग के बीच 85% मत लेकर कमलेश गर्ग ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत।
सामाजिक
Pritesh Sarda
नीमच मंडी चुनाव में 'दड़ौली' का डंका: 90% वोटिंग के बीच 85% मत लेकर कमलेश गर्ग ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत.।
Updated : January 05, 2026 02:11 PM
नीमच। मालवा की सुप्रसिद्ध कृषि उपज मंडी में दो दशक (20 साल) बाद हुए व्यापारी संघ के चुनावों ने कल रविवार को सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रबल दावेदार कमलेश गर्ग (दड़ौली) ने इन चुनावों में 'प्रचंड' जीत हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कल हुए मतदान में व्यापारियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहाँ कुल 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस कुल मतदान का अकेले 85 प्रतिशत हिस्सा कमलेश गर्ग के पक्ष में रहा, जिसने उन्हें 708 मतों के साथ प्रथम स्थान पर पहुँचा दिया।
मतदान के तुरंत बाद हुई मतगणना में जैसे ही कमलेश गर्ग की बढ़त के आंकड़े सामने आए, मंडी परिसर में उनके समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हुए इन चुनावों में व्यापारियों ने एकतरफा फैसला सुनाते हुए कमलेश गर्ग को अपनी पहली पसंद बताया। उन्हें मिले 85 प्रतिशत वोट इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि मंडी के व्यापारिक जगत में उनकी छवि कितनी विश्वसनीय और लोकप्रिय है।
जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी की। ढोल-धमाकों के बीच निकले विजय जुलूस में व्यापारियों ने अपनी खुशी जाहिर की। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए कमलेश गर्ग (दड़ौली) ने कहा कि व्यापारियों ने जिस 90% उत्साह के साथ मतदान किया और मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसका सदैव ऋणी रहूँगा। उन्होंने संकल्प लिया कि वे व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु बनेंगे और हर छोटे-बड़े व्यापारी के हित के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। यह ऐतिहासिक जीत अब मंडी की नई कार्यप्रणाली और विकास की नई इबारत लिखने की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है।