मुझ पर कोई कर्ज नहीं, परिवार को परेशान न करें, वीडियो बना कर युवक ने मौत को गले लगाया, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर।
सामाजिक
S S Kachhawa
मुझ पर कोई कर्ज नहीं, परिवार को परेशान न करें, वीडियो बना कर युवक ने मौत को गले लगाया, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर।
Updated : December 27, 2025 01:43 PM
नीमच। सरवानिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजनगर मोरवन में एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का हृदयविदारक मामला सामने आया है। मृतक ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा और स्थिति स्पष्ट की है। जानकारी के अनुसार राजनगर मोरवन निवासी रोडमल बंजारा ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया। जैसे ही रोडमल की तबीयत बिगड़ी, परिजन उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान स्थिति गंभीर बनी रही और रात्रि करीब 9 बजे उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रोडमल ने मौत को गले लगाने से कुछ देर पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। अपने इस अंतिम संदेश में उसने समाज और मित्रों को राम-राम करते हुए स्पष्ट किया कि उस पर किसी का कोई कर्ज या लेनदेन बकाया नहीं है।
वीडियो में वह काफी भावुक नजर आया और उसने पुलिस व प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती की मेरी मौत के बाद मेरे परिवार को किसी भी तरह से प्रताड़ित या परेशान न किया जाए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।