नीमच में नए साल का जश्न रहेगा सुरक्षित, SP अंकित जायसवाल ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर।
प्रशासनिक
S S Kachhawa
नीमच में नए साल का जश्न रहेगा सुरक्षित, SP अंकित जायसवाल ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर।
Updated : December 31, 2025 06:49 PM
नीमच। नए साल के स्वागत के लिए नीमच जिला पूरी तरह तैयार है। जश्न के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए नीमच पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित जायसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि SP अंकित जायसवाल को हाल ही में शासन द्वारा पदोन्नत कर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड प्रदान किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों को नए साल की बधाई देते हुए सुरक्षित उत्सव मनाने की अपील की है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
* सख्त चेकिंग: शहर के प्रमुख चौराहों और एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस का पहरा रहेगा। आने-जाने वाले हर संदिग्ध वाहन की बारीकी से जांच की जाएगी।
* शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई: 'ड्रिंक एंड ड्राइव' करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
* महिला सुरक्षा सर्वोपरि: भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल और पार्कों में महिला पुलिस की विशेष टीमें (सादी वर्दी और यूनिफॉर्म में) तैनात रहेंगी ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
* हाईवे पर पेट्रोलिंग: नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों पर पुलिस की गाड़ियां 24 घंटे गश्त करेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
SP अंकित जायसवाल का संदेश: सभी नीमच वासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी अपील है कि जश्न को उत्साह के साथ लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय सड़कों पर तैनात है।