www.neemuchexpress.com
Breaking
* रामपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, 3.29 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग गुजरात से गिरफ्तार, पढ़े खबर। * पुण्यतिथि विशेष: परंपरा और प्रेम की मिसाल थे दशरथ जी, भाई और पिता के जाने के बाद बने थे परिवार का संबल, आज प्रथम पुण्यतिथि। * हकीकत पर आधारित फिल्म सागवान का नीमच में प्रमोशन, अंधविश्वास के खिलाफ असल पुलिस अफसर की जंग। * नीमच CBN की बड़ी कार्रवाई, स्लीपर बस से 14 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार, पढ़े खबर। * ​नीमच मंडी चुनाव में 'दड़ौली' का डंका: 90% वोटिंग के बीच 85% मत लेकर कमलेश गर्ग ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत। * नीमच CBN की की कार्रवाई, ट्रक से डोडाचूरा और बाइक से नशीला पाउडर जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर। * नीमच पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, नशे के साम्राज्य पर ऐतिहासिक स्ट्राइक, 148 प्रकरणों में 196 क्विंटल मादक पदार्थ जब्त, 346 तस्कर सलाखों के पीछे, पढ़े पूरी ख़बर। * नीमच में नए साल का जश्न रहेगा सुरक्षित, SP अंकित जायसवाल ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर। * कर्मठ, जुझारू और विश्वसनीय चेहरा: कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कमलेश गर्ग (दड़ौली) समर्थकों की पहली पसंद। * मकर संक्रांति बाद ससुराल जाने की जिद पड़ी भारी, पति ने पत्नी के सिर पर फावड़े से किया जानलेवा हमला, पढ़े ख़बर। * नीमच: चने के खेत में निकला 11 फीट का अजगर, रेस्क्यू देख ग्रामीणों की थमी सांसें, पढ़े खबर। * नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को सिखाए पुनर्योजी खेती के गुर, आमदखेड़ी में हुआ आयोजन। * नीमच: सत्यम ज्वैलर्स के संचालक के निधन के बाद मचा हड़कंप, करोड़ों की पूंजी फंसी, पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पढ़े खबर। * सत्यम ज्वैलर्स के संचालक के निधन के बाद सैकड़ों ग्राहकों की जीवन भर की पूंजी संकट में, फूटा जनता का आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन, गाढ़ी कमाई डूबने का डर, पढ़े खबर। * मुझ पर कोई कर्ज नहीं, परिवार को परेशान न करें, वीडियो बना कर युवक ने मौत को गले लगाया, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर। * मनी लॉन्ड्रिंग का डर और 15 दिन की कैद, जानिए कैसे नीमच पुलिस ने बुजुर्गों को जाल से निकाला, पढ़े पूरी खबर। * संस्कृति ग्रुप द्वारा महिला गृह उद्योग मेले का भव्य आयोजन, हुनर और स्वरोजगार का संगम। * झांझरवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भीषण आग, मेंटेनेंस के दौरान हुआ हादसा, 4 मजदूर झुलसे। * नीमच पुलिस का ऑपरेशन हर्ष, 160 परिवारों की खोई खुशियां लौटीं, खाकी ने जीता दिल! * सीबीएन की ऐतिहासिक कार्रवाई, बड़ी मात्रा 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, नशे के बड़े नेटवर्क पर प्रहार।

नीमच CBN की की कार्रवाई, ट्रक से डोडाचूरा और बाइक से नशीला पाउडर जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।

  अपराध

S S Kachhawa

नीमच CBN की की कार्रवाई, ट्रक से डोडाचूरा और बाइक से नशीला पाउडर जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।

  Updated : January 02, 2026 12:38 PM

नीमच। नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम ने नए साल की पूर्व संध्या पर दो अलग-अलग सफल ऑपरेशन किए हैं। इन कार्रवाइयों में टीम ने अवैध डोडाचूरा और अल्प्राजोलम पाउडर बरामद कर कुल तीन आरोपियों को दबोचा है।

*पहली कार्रवाई: ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे डोडाचूरा*

गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों की एक टीम ने मंदसौर-रतलाम राजमार्ग पर स्थित ढोडर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। यहाँ पंजाब जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जब गहन तलाशी ली गई, तो ट्रक में 30.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाउडर भरा हुआ था, जिसे छोटे-छोटे प्लास्टिक पैकेटों में भरकर कट्टों के नीचे छिपाया गया था। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है।

*दूसरी कार्रवाई: बाइक सवारों से नशीला पाउडर बरामद*

वहीं एक अन्य कार्रवाई में CBN की टीम ने कचनारा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर रतलाम की ओर जा रही एक काली होंडा मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 513 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ। अधिकारियों ने तुरंत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक और नशीला पाउडर जब्त कर लिया।

*नेटवर्क खंगालने में जुटा विभाग*

पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नारकोटिक्स विभाग अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि नशे की यह खेप कहाँ से लाई जा रही थी और इसे कहाँ पहुँचाया जाना था। विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ड्रग तस्करी के खिलाफ उनका जीरो टॉलरेंस अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।








A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'redis.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/redis.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: