नीमच CBN की की कार्रवाई, ट्रक से डोडाचूरा और बाइक से नशीला पाउडर जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध
S S Kachhawa
नीमच CBN की की कार्रवाई, ट्रक से डोडाचूरा और बाइक से नशीला पाउडर जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : January 02, 2026 12:38 PM
नीमच। नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम ने नए साल की पूर्व संध्या पर दो अलग-अलग सफल ऑपरेशन किए हैं। इन कार्रवाइयों में टीम ने अवैध डोडाचूरा और अल्प्राजोलम पाउडर बरामद कर कुल तीन आरोपियों को दबोचा है।
*पहली कार्रवाई: ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे डोडाचूरा*
गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों की एक टीम ने मंदसौर-रतलाम राजमार्ग पर स्थित ढोडर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। यहाँ पंजाब जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जब गहन तलाशी ली गई, तो ट्रक में 30.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाउडर भरा हुआ था, जिसे छोटे-छोटे प्लास्टिक पैकेटों में भरकर कट्टों के नीचे छिपाया गया था। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
*दूसरी कार्रवाई: बाइक सवारों से नशीला पाउडर बरामद*
वहीं एक अन्य कार्रवाई में CBN की टीम ने कचनारा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर रतलाम की ओर जा रही एक काली होंडा मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 513 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ। अधिकारियों ने तुरंत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक और नशीला पाउडर जब्त कर लिया।
*नेटवर्क खंगालने में जुटा विभाग*
पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नारकोटिक्स विभाग अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि नशे की यह खेप कहाँ से लाई जा रही थी और इसे कहाँ पहुँचाया जाना था। विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ड्रग तस्करी के खिलाफ उनका जीरो टॉलरेंस अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।