रामपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, 3.29 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग गुजरात से गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध
S S Kachhawa
रामपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, 3.29 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग गुजरात से गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : January 14, 2026 05:39 PM
रामपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, 3.29 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग गुजरात से गिरफ्तार
नीमच | मध्य प्रदेश पुलिस के 'फरार आरोपी धरपकड़ अभियान' के तहत रामपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पिछले 4 साल से फरार चल रहे एक शातिर ठग को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया है, जिसने मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात के व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी।
*क्या था मामला?*
रामपुरा के अनाज व्यापारी प्रकाशचंद घोटा के साथ साल 2022 में 'धनलक्ष्मी केनवास' (अहमदाबाद) नाम की फर्म ने धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने मोबाइल के जरिए संपर्क कर 254.20 क्विंटल गेहूं खरीदा, जिसकी कुल कीमत 6 लाख 11 हजार 351 रुपये थी। माल लेने के बाद आरोपी ने भुगतान नहीं किया और फरार हो गया। इस पर थाना रामपुरा में अपराध क्रमांक 180/22 धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
*ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे*
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सागरिया ने एक विशेष टीम गठित की। साइबर सेल नीमच और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और आरोपी जिग्नेश पिता विनयचंद शाह (51 वर्ष) को उसके निवास अहमदाबाद से घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
*3.29 करोड़ का महाठग*
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जिग्नेश बेहद शातिर है और उसने 2022 से 2026 के बीच अलग-अलग राज्यों में व्यापारियों को अपना शिकार बनाया। उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामले इस प्रकार हैं:
* अहमदाबाद (गुजरात): 63.55 लाख रुपये के चावल की ठगी।
* ठाणे (महाराष्ट्र): 42.31 लाख रुपये के मटर और चने की ठगी।
* भिंड (मप्र): 2024 में 33.69 लाख रुपये के ज्वार-बाजरा की ठगी।
* छतरपुर (मप्र): 2025 में हरपालपुर थाने के अंतर्गत 1.90 करोड़ रुपये के गेहूं की ठगी।
कुल मिलाकर आरोपी ने अब तक करीब 3 करोड़ 29 लाख 55 हजार 800 रुपये का चूना व्यापारियों को लगाया है।