सत्यम ज्वैलर्स के संचालक के निधन के बाद सैकड़ों ग्राहकों की जीवन भर की पूंजी संकट में, फूटा जनता का आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन, गाढ़ी कमाई डूबने का डर, पढ़े खबर।
सामाजिक
S S Kachhawa
सत्यम ज्वैलर्स के संचालक के निधन के बाद सैकड़ों ग्राहकों की जीवन भर की पूंजी संकट में, फूटा जनता का आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन, गाढ़ी कमाई डूबने का डर, पढ़े खबर।
Updated : December 28, 2025 06:50 PM
नीमच। शहर के प्रतिष्ठित सत्यम ज्वैलर्स के संचालक स्वर्गीय बहादुर जी सोनी के आकस्मिक निधन के बाद संस्थान से जुड़े सैकड़ों ग्राहकों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। अपनी जमा पूंजी और जेवर खोने के डर से सैकड़ों पीड़ित ग्राहकों ने एकजुट होकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई।
*लेटरपैड पर किए सौदे*
ज्ञापन में बताया गया है कि स्वर्गीय बहादुर जी सोनी पर विश्वास कर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों ने अपनी जीवन भर की कमाई उनके पास जमा की थी। संचालक ने अपनी फर्म के आधिकारिक लेटरपैड पर लिखित रूप में सौदे तय किए थे।
*इन लोगों की भूमिका पर उठाए सवाल*
पीड़ितों ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट रूप से व्यवसाय में सहभागी परिजनों और सहयोगियों के नामों का उल्लेख किया है, जिनमें:
* प्रमिला सोनी (पत्नी), विक्रम सोनी ( भाणेज मंदसौर), सौरभ सोनी (बड़नगर)।
* घनश्याम जी सोनी (सगे भाई) एवं मोबाइल व्यवसाय पार्टनर धर्मेंद्र (अमर इलेक्ट्रॉनिक्स)।
* संस्थान के मुनीम जसवंत सिंह और बने सिंह, जिनके पास हर लेनदेन का हिसाब है।
*खेत गिरवी रखकर जोड़े थे पैसे, अब बेटियों की शादी पर संकट*
ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों का दर्द छलक पड़ा। कई किसानों ने अपनी खेती गिरवी रखकर गहने बनवाने के लिए पैसे जमा किए थे। किसी के घर में बेटी की शादी है। ग्राहकों का आरोप है कि संचालकों का यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया कई लोगों को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है।
प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई हेतु कलेक्टर कार्यालय भेजने और जांच का भरोसा दिलाया है।