नीमच CBN की बड़ी कार्रवाई, स्लीपर बस से 14 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार, पढ़े खबर।
अपराध
S S Kachhawa
नीमच CBN की बड़ी कार्रवाई, स्लीपर बस से 14 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार, पढ़े खबर।
Updated : January 05, 2026 04:35 PM
नीमच। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्यूरो ने एक निजी स्लीपर बस से भारी मात्रा में अफीम और नकदी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*गुप्त सूचना पर बिछाया जाल*
जानकारी के अनुसार CBN की टीम को सटीक सूचना मिली थी कि नीमच से जोधपुर जाने वाली एक निजी ट्रेवल बस के माध्यम से अफीम की तस्करी की जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने नयागांव टोल प्लाजा पर रणनीतिक नाकेबंदी की।
*केबिन में छिपाकर रखी थी अफीम*
जांच के दौरान जब एक संदिग्ध बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो चालक के केबिन में विशेष रूप से छिपाकर रखी गई प्लास्टिक की थैलियां मिलीं। इन पैकेटों को खोलने पर उनके भीतर से कुल 14.815 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
*लाखों की नकदी भी बरामद*
अफीम के साथ-साथ अधिकारियों ने स्टीयरिंग के पास छिपाकर रखे गए 2.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह राशि नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाई गई थी।
*कार्रवाई और गिरफ्तारी*
ब्यूरो ने नशीले पदार्थ और नकदी के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त स्लीपर बस को भी जब्त कर लिया है। बस के चालक और परिचालक को NDPS अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और अफीम के मुख्य स्रोत का पता लगाने में जुटा है।